रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार रेस हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने रांची में दो तथा 12 अन्य जिलों में कुल 17 अस्पतालों को कोरोना अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया. इन अस्पतालों में सिर्फ कोरोना मरीजों का ही इलाज होगा. इन अस्पतालों में कुल 230 आइसीयू तथा 1394 नन आइसीयू बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रखे गए हैं.
अस्पताल - आइसीयू बेड- नन आइसीयू बेड
रिम्स ट्रामा सेंटर -25 -100
पारस अस्पताल, धुर्वा -05 -55
सीसीएल अस्पताल रामगढ़ -15 -120
बीजीएच बोकारो -20 -91
केम मेमोरियल, बोकारो -15 -45
बीसीसीएल, धनबाद -10 -100
टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर -37 -130
उमा सुपर अस्पताल, जमशेदपुर -06 -100
मां ललिता हॉस्पिटल देवघर -20 -300
च्योति हॉस्पिटल मेराल गढ़वा -06 -16
होली फैमिली हॉस्पिटल कोडरमा -10 -100
कल्याण हॉस्पिटल लोहरदगा -05 -50
आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग -25 -35
दुमका मेडिकल कॉलेज दुमका -15 -60
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हजारीबाग -05 -26
शांति भवन मेडिकल सेंटर सिमडेगा -06 -26
सदर अस्पताल गुमला -05 -40
|