माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत झारखंड से सटे राज्यों की सीमाओं पर सख्ती से सीमाबंदी लागू कर दी है। अब ना तो दुसरे राज्य का कोई बिना अनुमति झारखंड में प्रवेश कर सकता है, और ना ही राज्य से बाहर जा सकता है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी को राज्य के सभी जिलों की सीमाओं को भी सख्ती से सील करने का आदेश दे दिया है ताकि एक जिले से दूसरे जिले में लोगों की मूवमेंट न हो सके। सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को हाईवे में किसी भी तरह का मूवमेंट नहीं होने देने का आदेश भी दिया है। हाईवे पर सिर्फ सामान ढोने वाली गाड़ियों की आवाजाही की ही अनुमति होगी। बताते चले की लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए आज ही केंद्र सरकार ने राज्यों को कई महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों के मूवमेंट को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बॉर्डर को पुख्ता तरीके से सील किया जाए। हालांकि राज्य सरकार ने शनिवार को ही राज्य में सीमाबंदी लागू करें का फैसला कर लिया था। मगर आज केंद्र सरकार का आदेश मिलते ही राज्य सरकार ने इसे युद्धस्तर पर पूरा करने का आदेश दे दिया है। उल्लेखनीय है की शनिवार को ही राज्य के डीजीपी ने सभी जिलों को आदेश जारी कर कहा था की वे अपने अपने जिलों में सीमाबंदी लागू करे। दुसरे राज्यों एवं दूसरे जिले से आ रहे लोगो को जांच के बाद ही उनके गंतव्यों तक जाने की अनुमति दे।
|