रांची। सीबीएसई की 10वी गणित और 12वी अर्थशास्त्र की पेपर लीक मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉग्रेस भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री की सदबुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर अपना विरोध दर्ज कराया। एनएसयूआई झारखंड प्रभारी लारैब अहमद नेयाजी ने यज्ञ के उपरांत मोदी सरकार और सीबीएसई को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह एचआरडी मिनिस्ट्री की विफलता है। देश भर में 28 लाख विद्यार्थी का भविष्य दांव पर है।
राष्ट्रीय प्रतिनिधि इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि हम इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे। सीबीएसई पेपर लीक अकेला पेपर लीक का मामला नहीं है। एसएससी पेपर घोटाला भी बड़ी चिंता का विषय है। अगर इसके लिए सरकार की जवाबदेही नहीं है, तो फिर किसकी है? एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत ने बताया कि सीबीएसई की चेयरपर्सन अनिता करवाल की अविलंब बर्ख़ास्तगी की मांंग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ैरोज खान के नेतृत्व में एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। संगठन के सदस्यों ने परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करने, पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांंच रिटायर्ड जजों से कराने, आगे से ऐसी ग़लती की पुनरावृति ना हो उसके लिए उचित एवं ज़रूरी उपाय करने का सुझाव भी दिया। छात्रों और अभिभावकों में सीबीएसई की प्रतिष्ठा को धूमिल होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में शारिक़ अहमद, विक्की कुमार, प्रसेनजित सिंह, इमरान, अंकित, अमित सिंह, शुभम, विशाल, आकाश, विकाश पांडेय, जैद अहमद, मुशर्रफ़, संटू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
|