गिरिडीह मे नक्सलियों के विरुद्ध लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई व एमसीसी नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में बुलाये गये एक दिवसीय नक्सली बंद का झारखण्ड के चतरा, लातेहार और कोयलांचल बेरमो में मिला जुला असर रहा| नक्सली बंदी की घोषणा के बाद एक ओर जहाँ यात्री वाहनों के पहिये थमे रहे वहीँ दूसरी ओर कोयलांचल से कोयले की ढूलाई भी पूरी तरह ठप रही| बंद के दौरान जिले में यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस पड़ाव सुनसान रहा, सडको पर व्यवसायिक वाहनो का कतार लगा रहा| बंदी के कारण यात्रियों को कठिनाई का सामना करके अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ी| बंद के दौरान पुलिस जवान लगातार गश्त लगा रहे थे। संवेदनशील सड़कों व इलाकों में चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों कीतैनाती कर रखी थी| जंगली व घाटी क्षेत्रों में बख्तरबंद वाहनों से लगातार अभियान चलाया गया, नक्सली बंदी से करोडो का व्यवसाय प्रभावित हुआ|
|