रांची : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आज झारखंड बंद की घोषणा की है. बंद आधी रात से शुरू हो जाएगा. इस घोषणा के साथ ही रेलवे और झारखंड पुलिस सतर्क हो गई है.
झारखंड पुलिस ने सभी जिलों के एसपी को सतर्कता के लिए दिशा निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय ने जिले के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों मे गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है.इस निर्देश के बाद जिलों के एसपी ने सभी जवानों को चौकस रहने और अति संवेदनशील इलाकों में दिनभार गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बंदी के दौरान अलर्ट जारी किया और कहा है कि बंदी के दौरान पुलिस जवान चौकस रहे. वहीं नक्सली बंदी के देखते हुए रेलवे ने भी अलर्ट जारी किया है और नक्सल इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनो पर विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है.
|