प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को झारखंड में ठेंगा दिखाया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में गोल्डन कार्ड रहते हुए निजी अस्पताल योजना का लाभ गरीबों को नहीं दे रहे हैं. बल्कि इलाज के नाम पर पैसे ऐंठ ले रहे हैं. ताजा मामला सूर्या नर्सिंग होम से जुड़ा हुआ है|
आरोप है कि सूर्या नर्सिंग होम में प्रसव के लिए एक गरीब परिवार से 29 हजार रुपये वसूल लिये गये. जबकि पीड़ित परिवार के पास गोल्डन कार्ड मौजूद था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान भारत का लाभ देने से इंकार कर दिया. सूर्या नर्सिंग होम योजना के तहत लिस्टिंग है और अस्पताल के बाहर आयुष्मान भारत का बोर्ड भी लगा हुआ है|
|