बोकारो में चलती गाड़ी बन गयी 'दि बर्निंग कार। एक वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में स्वतः धधक उठी रीनॉल्ट क्विड कार। आग लगी जलती कार से किसी तरह जान बचाकर निकले सवार। घटना जरीडीह थाना क्षेत्र की, खुटरी पॉलिटेक्निक के पास हुआ हादसा। जैनामोड़ के ही थे कार सवार।पुलिस मौके पर पहुंच जुटी जांच में।