बिहार में बर्ड फ्लू की छिटपुट घटनाओं के बीच यह बड़ा मामला समाने आया है। इसने राज्य के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में भी पांव पसार लिया है। बताया जा रहा है कि जू में अचानक चार-पांच मोर की मौत हो गई है। इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन उसे अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। इस बाबत कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है।
मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर्स को जू में प्रवेश नहीं दिया गया। क्रिसमस के अवसर पर वहां पिकनिक के लिए जाने वालों को भी निराशा हाथ लगी है। आज वहां सांता क्लाज से भी बच्चे नहीं मिल पाएंगे।
विदित हो कि इसके पहले बिहार में कई जगह बर्ड फ्लू की सूचना मिली है। हाल ही में मुंगेर में वर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है। मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के गोरहो गांव में एक पखवारे से लगातार मर रहे पक्षियों के विसरे की जांच में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए। इसके बाद पटना से पशुपालन विभाग की उच्च स्तरीय टीम यहां पहुंची।
|