झारखंड को लूट से बचना है तो 2019 में बदलाव करना होगा,जे वी एम की सरकार बनी तो झारखंड में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम होगा लागू,देश-प्रदेश में लूट मची है ,उक्त बातें झा वी मो सुप्रीमो सह कौरव मुख्यमंत्री-बाबूलाल मरांडी ने महुदा बाजार में पार्टी की मिलन समारोह सह जनसभा को संबोधित करते हुई कहा। श्री मरांडी ने कहा कि इस बार लूट की सरकार है,इससे बचने के लिये पूरे प्रदेश के साथ बाघमारा में परिवर्तन की लहर अभी से दिखाई देने लगीI संतोष करेंगे दबे-कुचले का विकास,देश का पैसा लूट कर पूंजी पति भागते है विदेश,रघुबर सरकार ने राज्य को किया बर्बाद,धनबाद को अपराध मुक्त बनाना है तो परिवर्तन होगाI गरीब-किसान,मजदूरो का विकास सिर्फ झारखंड विकास मोर्चा ही कर सकती है,पारा शिक्षक होंगे स्थाई अगर जे बी एम की सरकार बनी तो ,सरकार बिना जांच के लाखों का लाल कार्ड,बृद्धा पेंशन,व अन्य सुविधा से वंचित कर दिया,साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो सभी टेट पास अभियर्थियों को मिलेगा स्थाई रोजगार मिलेगा युवा-युवतियों को।
केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉक्टर शब्बा अहमद ने कहा कि झारखंड में बदलाव हो के रहेगा यह जान समूह बता रहा है,ब्लॉक या प्रदेश में बिना घुस का कुछ नही होता,भ्रष्टाचारी ,लूट की सरकार युवाओ को दिग भ्रमित कर पलायन पर मजबूर कर रहे है, संतोष कुमार महतो ने कहा कि बाघमारा में लूट का बोलबाला चरम पर है,राज्य का मुखिया कोयला-लोहा चोरो से चंदा मांगने में व्यस्त है,क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवा पलायन कर रहे है,बहाली में स्थानीय लोगो को नियोजन नही,झारखंड में झारखंडियों को रोजगार मिलेगा,भाजपा के लुटेरा टाइगर नही, वह लुटेरा है,महुदा में टाइगर पैदा हो गया।
|