बेरमो- चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के ढोरी कोलियरी अंतर्गत 4-5इकलाइन में ट्रॉली से टकराकर एक सीसीएल कर्मचारी केबल ऑपरेटर हेमलाल कमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की रात्रि लगभग 2बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक कसमार प्रखंड का निवासी था।

घटना के बाद कर्मचारियों ने मुआवजे और आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब दो बजे खाली ट्रॉली खदान में जा रही थी। उसी दौरान कर्मचारी उससे टकरा गया और उसकी मौत हो गई।सूचना पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो सुबह मौके पर पहुंचे सीसीएल अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने मुआवजा के तौर पर 7.65लाख रुपए तथा मृतक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं दाह संस्कार के लिए बीस हजार रुपए दिए गए। बाद में आश्रित को एक्सिडेंटल बेनिफिट के तौर पर सात लाख रुपए और दिए जाएंगे।घटना स्थल पर विधायक जगन्नाथ महतो, नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, विकास सिंह, शिवनन्दन चौहान, पूर्व वार्ड पार्षद चन्द्रशेखर महतो, सीसीएल प्रबंधन की ओर से श्रीवास्तव, एसओपी विजय कुमार उपस्थित थे।
|