रांची : सूबे की रघुवर सरकार अब शराब की खुदरा बिक्री को निजी हाथों में देने जा रही है. यह व्यवस्था पहले भी लेकिन पिछले साल अगस्त महीने में राज्य सरकार ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया था. उत्पाद विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि उन दुकानों के लिए ई-लाटरी कराई जाएगी. उन्होंने कहा की इस बाबत निर्णय बुधवार को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में हुआI
राहुल शर्मा ने बताया कि सभी जिलों में ई-लाटरी के जरिए तीन सालों के लिए लाइसेंस दिया जायेगा. इसके लिए दो महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया राज्यभर में लगभग 1500 दुकानें खोली जाएंगी. इसके अलावा देसी मसालेदार शराब के लिये अब प्लांट लगाने की स्वीकृति सरकार देगीIइससे जुड़ा लाइसेंस भी सरकार देगीIअब तक प्रदेश के 6 जिले में ही बॉटलिंग होती थी लेकिन अब सभी जिलों में होगीI
|