बिहार की राजधानी पटना के निवासियों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार की कैबिनेट ने गंगा नदी पर एनएच-19पर वर्तमान महात्मा गांधी सेतु के सामानांतर 2,926.42करोड़ रुपये की लागत से चार लेन के नये पुल के निर्माण को सोमवार को मंजूरी दी है। एक अधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गंगा नदी पर 5.634किलोमीटर लंबे चार लेन के पुल की निर्माण परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।
बिहार की राजधानी में 2,926.42करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल एनएच 19पर बनेगा। बयान के मुताबिक, परियोजना के निर्माण की अवधि साढ़े तीन साल की होगी और इसके जनवरी 2023में पूरा होने की संभावना है। आपको बता दें कि पटना के इस गंगा पुल पर लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या है। कई घंटों तक लोग यहां जाम में फंसे रहते हैं। त्योहारों के समय तो हालत और बुरी हो जाती है।
महात्मा गांधी सेतु का निर्माण 1980में किया गया था। पिछले कई साल से पुल के एक हिस्से के कमज़ोर होने की वजह से इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ये पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
|