चौपारण: प्रखंड के ग्राम पंचायत झापा के दानगुरी (नीमा) के चर्चित डबल मर्डर का खुलासा महज 24 घंटे में हो गया. यह चौपारण पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने अंगीरा की हत्या में प्रयोग किये गये कुदाल को भी बरामद कर लिया है. अंगीरा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति आनंद दांगी ने ही की हैI
जबकि डेढ़ वर्षीय बच्ची को उसके पिता आनंद ने जिंदा कुएं में डाल दिया था. इस बात का खुलासा गिरफ्तार अंगीरा दांगी के पति आनंद दांगी ने पुलिस के समक्ष शनिवार को किया. आनंद की फुफेरी बहन की शादी गया जिले के बतासी गांव में धीरज दांगी के साथ हुई है. धीरज की एक भगनी चौवाही गांव की है. जो एक विशेष समारोह में धीरज के घर बतासी आयी हुई थी. जहां अंगीरा के पति आनंद का नैनाचार उस लड़की के साथ हुआ था. दोनों एक दूसरे के मोबाईल से जुड़ गये. दोनों ने कई बार एक दूसरे के साथ शारीरिक सबंध भी बनाये. दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी. इसी बीच लड़की को भनक लग गयी कि आनंद शादी सुदा ही नहीं बल्कि बाल बच्चेदार है।
|