पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना पहुंचे और राजभवन जाकर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके पहले पटना हवाई अड्डे पर भाजना नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी भारत सेवक समाज के स्वामी हरिनारायनानंद के देखने राजा बाजार के एक निजी अस्पताल में भी गये जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में स्वामी हरिनारायानानंद को देखने सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी गये थे. हवाई अड्डे से योगी आदित्यनाथ सीधे राजभवन गये| यहीं पर उनका रात्रि विश्राम होना है. राज्यपाल श्री टंडन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी उपस्थित थे. एयरपोर्ट पर श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा, भाजपा संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया आिद मौजूद थे |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की. एक अणे मार्ग के संकल्प भवन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नीतीश कुमार पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दूसरे को प्रतीक चिह्न भेंट किया|
|