पटना : सत्ता प्राप्त करने वाले आने वाले समय में एक्सपोज होंगे| ईवीएम पर जो उंगलियां उठाते थे वो इस बार उसकी पूजा कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव परिणाम भाजपा के खिलाफ आया. इससे ऐसे लोगों के दोहरे चरित्र का देश के सामने खुलासा हुआ है |
यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर सवालों के जवाब में बुधवार को कहीं. वे पटना के हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहां उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी बजरंगबली की जाति नहीं बतायी थी. उन्होंने कहा था कि देवत्व व्यक्ति के कृतित्व में समाहित होता है. देवत्व हर योनि, जाति और धर्म में रहकर प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत-हार अपने मायने रखते हैं |यह तराजू के दो पलड़े हैं. यदि हमने जीत स्वीकार किया है तो हार को भी स्वीकार करना चाहिए. वहीं ईवीएम या लोकतांत्रिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को बदनाम करने के लिए लोगों ने दुष्प्रचार का प्रयास किया. इसके बावजूद इन दोनों राज्यों में बहुत अच्छी लड़ाई हुई |
|