रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 25मार्च से 24घंटे खुला रहेगा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी विभागों में मैन पावर और आवश्यक संसाधन में बढ़ोतरी की है. एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि इसकी तैयारी पिछले कई माह से की जा रही थी. श्री विक्रम ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल, अग्निशमन विभाग, रिफ्यूलिंग एजेंसी, सीआइएसएफ, टर्मिनल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिसिटी विभाग, सीएनएस में मैन पावर बढ़ाया गया है. कहा कि कई एयरलाइंस को नाइट लैंडिंग के लिए और नयी विमान सेवा शुरू करने के लिए पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट खुला रहने से डायवर्ट या इमरजेंसी लैंडिंग विमानों का किसी भी समय सुरक्षित होगा. मालूम हो कि फिलवक्त रात 9:45बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट बंद हो जाता है. 26से शुरू होगी गो एयरवेज की रांची-मुंबई विमान सेवा : गो एयरवेज की मुंबई-रांची (विमान संख्या जी8-484) सेवा 26मार्च से शुरू होगी. विमान शाम 4:15बजे मुंबई से उड़ान भरेगा और शाम 6.25बजे रांची पहुंचेगा. रांची से यह विमान शाम 7:10बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा. विमान 180सीटों का होगा. वहीं, इंडिगो 30अप्रैल से रांची-लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू करेगा. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि रांची-लखनऊ के लिए अभी समय सारिणी नहीं आयी है. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग खुशबूदार हो, इसके लिए कई कंपनियों से बातचीत हो रही है. खाने-पीने की व्यवस्था में बढ़ोतरी की जा रही है. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर चाय, कॉफी व पानी के लिए वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी.
26विमान रांची से भरते हैं उड़ान : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मौजूदा समय में 26विमान उड़ान भरते हैं. इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज, एयर एशिया, व विस्तारा एयरवेज के विमान शामिल हैं. ये विमान रांची से दिल्ली, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान भरते हैं.
कल से बदल जायेगी विमानों की समय-सारिणी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाले विभिन्न एयरलाइंस के विमानों की समय सारिणी 25 मार्च से बदल जायेगा. यह व्यवस्था 27 अक्तूबर तक जारी रहेगी.
|