जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति पर लगाए गंभीर आरोप

City: Patna | Date: 10/12/2018
1455

जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति पर गंभीर आरोप लगाए। वत्सला ने आरोप लगाया कि उनके पति उत्तर प्रदेश की एक महिला अफसर से घंटों बात करते हैं। इसकी कॉल डिटेल उनके पास है। 

वत्सला के मुताबिक, दूसरी महिला से नजदीकी के कारण ही पति उन्हें दरकिनार करते हैं। उस महिला अधिकारी का भी अपने पति से विवाद चल रहा है। शादी के समय पिता ने बोरिंग रोड का एक फ्लैट उनको (वत्सला) गिफ्ट किया था, लेकिन पति चाहते थे कि फ्लैट उनके नाम कर दिया जाए। अपने साथ एक लड़के का नाम जुड़ने की बात पर सफाई भी दी और कहा कि वह युवक उसकी जानने वाली एक लड़की का मंगेतर है। 
वत्सला ने कहा कि पिछली बार जब वह जमुई गई थीं तब पति ने बातचीत के लिए छह दिसंबर की तारीख तय हुई थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय नारी हूं और अपने पति के साथ ही रहूंगी। मुझे तलाक नहीं चाहिए। वत्सला ने कहा कि वाल्मीकिनगर में साथ रहने के दौरान पति कहते थे कि जंगल-गांव कहां भटकोगी, चली जाओ। बाद में पता चला कि वह महिला अफसर से घंटों बात करते हैं और इसी कारण मुझे दूर जाने के लिए कहते हैं।

वायरल ऑडियो पर बोली, हमेशा उकसाते थे पति
वायरल ऑडियो के बारे में जब सवाल पूछा गया तो वत्सला बोलीं,  पति जान-बूझकर उन्हें बोलने के लिए उकसाते थे। गुस्से में वह कुछ कह देती थीं और पति उसको रिकॉर्ड कर लेते थे। उसकी अच्छी बात आज तक किसी को नहीं सुनाईं। वायरल ऑडियो में वह पति से बात करती दिख रही हैं। इसी क्रम में वह (वत्सला) कहती हैं कि अगर किसी को उनका पहनावा पसंद नहीं है तो वह घर से जा सकता है। अपने घरवालों के बारे में ऐसा सुनकर डीएम भड़क गए और दोनों के बीच बहस होने लगी।

लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद : डीएम 
जमुई के डीएम धर्मेंद्र ने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उनके चरित्र हनन के लिए इस प्रकार का बयान दिया जा रहा है। यह नितांत पारिवारिक और व्यक्तिगत मामला है। पूरा प्रकरण पूर्व से कोर्ट में विचाराधीन है। जहां उन्होंने सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए हैं।  वत्सला को भी अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखना चाहिए।  ऐसी स्थिति में उनका कुछ कहना अनुचित होगा। कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह स्वीकार्य होगा। आगे की जांच से सत्य खुद सामने आ जाएगा।

More News

बिहार: लग्जरी गाड़ी में शराब तस्करी,हरियाणा के दो शराब माफिया समेत सात गिरफ्तार
तिथि : 14/03/2023
पटना के राजीव नगर में लगी भीषणआग से मची अफरातफरी नेपाली नगर में धू-धू कर जली झोपड़पट्टी
तिथि : 09/03/2023
बिहार मुखिया प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बाइक रैली मे दो पक्ष आपस में उलझे , लोगो ने भागक...
तिथि : 18/07/2021
तीन बदमाशो ने छात्रा का अपहरण कर किया गेंगरेप, पुलिस को झाड़ी में कराहती मिली युवती
तिथि : 17/10/2021
तेजस्वी जी मुख्यमंत्री का ताज कांटो भरा होता है, बड़े भाई तेज बोले मैं तो किंगमेकर की भूमिक...
तिथि : 15/10/2021
बोले सांसद राधामोहन सिंह- राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश
तिथि : 14/10/2021
बीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका
तिथि : 14/10/2021
14 की दुल्हन, 40 का दूल्हा संग ब्याह दी गई बिहार की नाबालिग
तिथि : 29/06/2021
हाजीपुर में HDFC बैंक से दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट, नाकाबंदी कर पुलिस कर रही जांच
तिथि : 10/06/2021
बिहार में 18 से 45 की उम्र वालों को वैक्सीन के लिए फ़िलहाल करना पड़ सकता लंबा इंतजार
तिथि : 06/05/2021