पूरे बी सी सी एल में पिछले 20 वर्ष का इतिहास को दोहरायेगा निचितपुर कोलियरी उक्त बातें डी एम एस के बी एल मीणा ने निचितपुर कोलियरी में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान कोल कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा।श्री मीना ने उत्पादन के साथ सुरक्षा के साथ लक्षय से अधिक उत्पादन कर रिकार्ड स्थापित करने की बात कही।महाप्रबंन्धक-पी चंद्र ने कहा कि कर्मी व यूनियन प्रतिनिधियों के सराहनीय सहयोग से पूरा सिजुआ क्षेत्र उत्कृष्ठ प्रदर्शन करेगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनाधिक कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया,रंगारंग कार्यक्रम के दौरान परियोजना पदाधिकारी-के के सिन्हा ने अपने संबोधन के दौरान एक गीत - - - जिंदगी बचा लो भैया जीवन बरहा लो ले भैया ये जीवन है अनमोल गीत सुनकर मौजूद सभी लोगो ने खूब सराहना की।पौधरोपण के बाद व्यू पॉइंट जाकर माइंस की जांच की
डी जी एम एस बी के मीना,जी एम पी चंद्रा,कन्वेयर आर के रमन,आई एस ओ-डी के श्रीवास्तव,सदस्य यू के सिंह,आर डी चौधरी,विकाश गुप्ता,अरुण कुमार,शिवशंकर ,ए के झा,आर सी प्रसाद,परियोजना पदाधिकारी-के के सिन्हा,योगेश सिंह,मुकेश कुमार,बी के सिंह,गोपाल महतो,बिनोद सिंह,यूनियन प्रतिनिधियों में रामप्रीत प्रसाद,पी मुरलीधरन,गणेश मंडल,बीरेन्द्र ठाकुर,रंजीत नोनिया,अरुण कुमार दुबे, मो मुख्तार,आर एन लालदेव,बिनोद कुमार सिन्हा,सुदर्शन चौहान,मो इसत्यक,दीपक साव, आर बी दोरजी,खान प्रबंधक रानू रंजन ने धन्यबाद ज्ञापन किया।
|