माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पलामू जिले मे 176 पीजीटी शिक्षकों के रिक्त पद के विरूद्ध 106 नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। नव चयनित शिक्षकों को उपायुक्त पलामू के द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नियुक्ति पत्र दिया गया।
ज्ञातव्य है की जिले के लिए 106 पीजीटी शिक्षक/शिक्षिका का चयन किया गया है, जिसमें जीव विज्ञान 12 रसायन विज्ञान 12 वाणिज्य 07 अर्थशास्त्र 11 अंग्रेजी 05 हिंदी 06 इतिहास 09 गणित 17 भौतिक विज्ञान 08 भूगोल 08 और संस्कृत विषय में 11 शिक्षक/ शिक्षिकाओं का नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।
सभी नवनियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को आज नियुक्ति पत्र. वितरण किया गया। इन्हें चिक्त्सि प्रमाण पत्र एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ तीन दिनों के अन्दर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में योगदान देना है। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों मे शिक्षक/शिक्षिकाओं का पदस्थापन किया जाएगा।
उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त के करकमलों से 20 शिक्षक/शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें पांकी प्रखण्ड निवासी दिव्यांग चंचला कुमारी को हिन्दी विषय के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तीन दिनों के अन्दर योग्दान की प्रक्रिया पुरी कर विद्यालयों में पदस्थापन का प्रस्ताव सर्मपित करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सभी नव चयनित शिक्षक/शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी तथा शिक्षण कार्य में पुरी कर्त्वय निष्ठा के साथ कार्य करने का निदेश दिया।
|