झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे। बीजेपी एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी है और एक सीट पर कांग्रेस के खाते में गई है। राज्यसभा के लिए बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस ने धीरज साहू ने जीत हासिल की है।झारखंड से दो राज्यसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुवा और सभी अस्सी विधायकों ने दोपहर तीन बजे तक ही अपने मतदान कर दिया। लेकिन झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम ने पार्टी का अनुशासन तोड़ते हुए अपना मतपत्र पार्टी के एजेंट को नहीं दिखाया जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनके मत को अवैध घोषित करने की मांग निर्वाचन अधिकारी से की है।जिससे उनका मत अवैध हो जाने की आशंका है।
झारखंड विधानसभा में कुल 80 सदस्य हैं और चुनावों में जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को प्रथम वरीयता के 27 मतों की आवश्यकता है।
|