झारखंड की राजधानी रांची में सीआईडी और एटीएस की जॉइंट छापेमारी में जाली नोट के एक बड़ा खेप को बरामद किया है। छापेमारी में 2लाख से ज्यादा जाली नोट बरामद किया गया है। इस धंधे से जुड़े लोग 2000रुपये के नोट को बाजार में खपाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जाली नोट को बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर राजेश भुइंया
सीआईडी और एटीएस ने 2लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक तस्कर राजेश भुइंया को गिरफ्तार किया है। एटीएस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर जाली नोट के साथ रांची स्टेशन आने वाला है। इसी सूचना पर एटीएस और सीआईडी की टीम स्टेशन पर नजर रखने लगी। टीम को एक युवक पर शक हुआ तो वह युवक भागने लगा लेकिन सुरक्षाबलों ने युवक को पकड़ लिया।
उसकी तलाशी ली गई तो 2000 के 104 जाली नोट बरामद हुआ और एक फोन भी बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर राजेश भुइंया मालदा से जाली नोट लेकर रांची पहुंचा था और झारखंड में जाली नोट को खपाने के फिराक में था लेकिन इससे पहले की वह अपने मंसूबे में कामयाब होता इससे एटीएस ने दबोच लिया . तस्कर से एटीएस और सीआईडी पूछताछ कर रही है।
|