तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय (फाइल फोटो)
पटना. राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी एश्वर्या राय को तलाक देने के मामले में गुरुवार को राजधानी पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए. जहां अदालत ने तलाक मामले की सुनवाई को 8 जनवरी 2019 तक टाल दिया है. वहीं तेज प्रताप ने कहा कि वे अपने तलाक के फैसले पर अडिग हैं और किसी भी हाल में तलाक की अर्जी वापस नहीं लूंगा.
गौरतलब है कि बीते 1 नवंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने अचानक अपनी पत्नी एश्वर्या राय के खिलाफ पटना के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी. जब उनके परिवार और एश्वर्या के परिवार ने इस मसले को सुलझाने की कोशिश की तो तेज प्रताप यादव पटना में स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास यानी अपने घर से गायब हो गए थे. इससे पहले रांची जेल में पिता लालू प्रसाद यादव से भी मिले लेकिन बाप-बेटे के बीच बात नहीं बन सकी.
दोनों व्यस्क, फैसला लेने में सक्षम'
उधर, इस मुद्दे को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी पर पिछले दिनों तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी ने निशाना साधा था। तेजस्वी ने कहा था कि दोनों लोग वयस्क हैं और अपने जीवन का फैसला लेने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि तलाक का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
पत्नी ऐश्वर्या पर साधा था निशाना
उधर, पिछले दिनों पत्नी ऐश्वर्या पर निशाना साधते हुए तेज ने कहा था, 'मैं उसकी मीठी बातों से भटकने वाला नहीं हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या हुआ है। मैंने काफी सोच-समझकर यह फैसला किया है।' तब तेज इस बात से नाराज दिखे थे कि उनका परिवार उनका साथ नहीं दे रहा।
|