उज्ज्वला योजना के तहत अप्रैल तक 15 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन, रिश्वत लेने वालों पे सख्त कार्रवाई: रघुवर दास

City: Ranchi | Date: 15/03/2018
645

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को उज्ज्वला योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 20 सूत्री समिति को अप्रैल तक 15 लाख महिलाओं का आवेदन तैयार करने का लक्ष्य दिया है। इस दौरान उन्होंने इसके लिए रोडमैप पेश किया। इसके साथ ही कनेक्शन देने में रिश्वत लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वे बुधवार को रिम्स ऑडिटोरियम में राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 23 हजार पीडीएस दुकानें हैं। विभाग ने ऐसे लाभुकों की सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी है जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन देना है। उनलोगों का नाम हटा दिया गया है जिन्हें कनेक्शन मिल चुका है। इसलिए यह कार्य आसान हो गया है। हर पीडीएस दुकानों पर करीब 80 कनेक्शन अप्रैल तक जारी करना है। उन्होंने कहा कि एलपीजी कनेक्शन और चूल्हा वितरण कैम्प लगाकर ही किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस कार्य को जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष मिलकर करेंगे तो यह समय से पहले पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रत्येक 15 दिन पर जिला 20 सूत्री के कार्यों की समीक्षा करें। जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष हर 15 दिन पर प्रखण्ड 20 सूत्री उपाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा करें। सूची, तीन दिन के अन्दर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से सभी 20 सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्षों को उपलब्ध करायी जाए।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब माताओं, बहनों के आंसु पोछने और उनके चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की है। हमें हर हाल में यह लक्ष्य हासिल करना है। राज्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि कार्य का विकेन्द्रीकरण एवं सेवा भाव से इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने ग्रामवार डाटा उपलब्ध कराया है जिससे लक्ष्य को पूरा करना आसान हो गया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उज्जवला योजना के क्रियान्वयन को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह कनेक्शन उस परिवार की व्यस्क महिला सदस्य के नाम दिया जाना है जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना (एससीईई 2011) के सर्वे सूची में है। उन्होंने बताया कि सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को ग्रामवार नई सूची उपलब्ध करा दी गई है जिसमें उन परिवारों के नाम हैं।

कनेक्शन के लिए जरूरी

एससीईई 2011 सर्वे में शामिल परिवार की व्यस्क महिला के नाम, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता नंबर के लिए पासबुक की फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर,कनेक्शन निशुल्क मिलेगा, पहला रिफिल और चूल्हा राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क

 

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025