बोकारो इस्पात प्रबंधन के द्वारा बोकारो के कामगारों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आर्थिक दोहन ,मानसिक शोषण एवं बोकारो नगर के मूलभूत सुविधाओं में आए दिन हो रही कटौती जैसे जर्जर सड़क ,बिजली में कटौती, आवास में सिविल अनुरक्षण में कटौती ,पानी में कटौती के अलावे सेक्टर 2,3,4 एवम डी टाइप के आवास के साथ साथ बोकारो के तमाम कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए समान रूप से लीज की योजना को बहाल करने की मांग को लेकर आगामी 9 अप्रैल को बोकारो इस्पात संयंत्र के नगर सेवा भवन पर संध्या 3:00 बजे विराट प्रदर्शन किया जाएगा| इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह करेंगे। रंधीर सिंह ने इस प्रदर्शन में तमाम कार्यरत कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, लाइसेंस धारी व सम्मानित शहर वाशी से इस प्रदर्शन को सफल वनाबे का आग्रह किया।
|