झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सोमवार को भाजपा के समीर उरांव और प्रदीप कुमार सोनथालिया तथा कांग्रेस से झामुमो समर्थित धीरज प्रसाद साहू ने पर्चा दाखिल किया। तीनों प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में पर्चे भरे हैं, जिसमें दस-दस प्रस्तावक हैं। तीनों प्रत्याशियों ने विधानसभा के प्रभारी सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार सिंह को नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार मौजूद थे। निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 15 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 23 मार्च को होगा।
|