देश भर में महापुरुषों की प्रतिमा के अनादर का दौर जारी है. त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को ढाहे जाने के बाद शुरू हुआ यह दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. महापुरुषों की मूर्तियों के अपमान की यह आग झारखंड भी पहुंच गयी है. यहां बोकारो जिला में भारत का संविधान लिखने वाले बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर की खबर है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के साथ लोगों की झड़प भी हुई.सूत्रों के अनुसार बोकारो के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में लगी आंबेडकर की प्रतिमा के हाथ में कुछ शरारती तत्वों ने टायर पहना दी. इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन ठप कर दिया. घटना के विरोध में नारेबाजी भी की.