झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षा में कुल 7,48,103 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए राज्य में बनाये गये 1389 परीक्षा केंद्रों के लिए जैक ने 111 ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। रांची में 10 और बाकी जिलों में 2-2 टीम को परीक्षा केंद्रों पर नकल व अन्य गड़बड़ी रोकने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। टीम में जिन लोगों को रखा गया है, वे प्रोफेसर और जैक के सदस्य हैं। मैट्रिक के 4,31,734 परीक्षार्थियों के लिए 954 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जबकि 435 केंद्रों पर इंटर के 3,16,369 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे। मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 से एक बजे तक होगी, तो दो बजे से पांच बजे तक इंटर की परीक्षा होगी।
|