बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह पर चारा घोटाले में झारखंड स्थित रांची की सीबीआई अदालत द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद राजनीति तेज हो गयी है. बिहार विधानमंडल में मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं ने मुख्य सचिव की हटाने की मांग को लेकर सरकार को घेरा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत अन्य राजद नेताओं ने मुख्य सचिव को हटाने और कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं, मुख्य सचिव के मसले पर सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी नेताओं के उठाये गये सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को नोटिस जारी हुआ है. किसी व्यक्ति को नोटिस दिया जाना, आरोपित किया जाना नहीं है. वह अदालत में उपस्थित होंगे और नोटिस का जवाब देंगे. इसके बाद अदालत के फैसले पर निर्भर करेगा कि कौन-कौन आरोपित हैं, दोषी हैं या निर्दोष हैं. वह लेकिन, आज राजद ने मुख्य सचिव पर कार्रवाई करने की मांग उठा कर स्वीकार कर लिया कि चारा घोटाला किया गया है. अदालत ने जिसे अब तक दोषी पाया है, वह किसी के द्वारा षड्यंत्र नहीं किया गया है.
|