बिहार में कोंग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पूर्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत चार एमएलसी के पार्टी छोड़ने के बाद अब बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने चौधरी के करीबी आठ दूसरे नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है|
कौकब कादरी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है, लगातार अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इन नेताओं को निलंबित किया है,यह लोग हैं
संजय सिन्हा- पूर्व कोषाध्यक्ष,सुमन कुमार मल्लिक- पूर्व प्रवक्ता,विनोद कुमार सिंह यादव- पूर्व प्रवक्ता
रंजित झा- पूर्व सचिव,मनोज अपाध्याय- पूर्व सचिव,राजेश तिवारी- पूर्व अध्यक्ष, क्रीड़ा प्रकोष्ठ,उदय शर्मा- पूर्व सचिव,जितेंद्र मिश्रा, पूर्व सदस्य, आईटी प्रकोष्ठ|
मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को अशोक चौधरी, दिलिप चौधरी, रामचंद्र भारती और तनवीर अख्तर ने पार्टी छोड़ दी थी. गुरुवार को ये चारों सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू में शामिल हो गए. इसके साथ ही बरबीघा के कांग्रेस विधायक सुदर्शन, बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी और औरंगाबाद से आनंद शंकर ने भी अशोक चौधरी के समर्थन के संकेत दिये हैं|
|