बिहार के मुजफ्फरपुर में 24 फरवरी को सड़क हादसे में हुई नौ बच्चों की मौत के आरोपी और भाजपा नेता मनोज बैठा ने सीतामढ़ी में सरेंडर कर दिया है. हादसे के बाद से पुलिस मनोज बैठा की गिरफ्तारी के लिए सूबे में कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी. जानकारी के अनुसार सरेंडर के बाद मनोज बैठा को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. उसके मुंह में चोट आने की खबर है.
मामले में DIG अनिल कुमार सिंह ने कहा था कि अगर आरोपी की दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो कोर्ट से आदेश लेकर उसके घर की कुर्की करने का काम पुलिस करेगी. हादसे के बाद से ही आरोपी मनोज भूमिगत थे. मनोज के बारे में उनके परिजन भी कुछ बताने से साफ मना करते नजर आ रहे थे. हालांकि उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
विधानसभा में भी मुजफ्फरपुर की सड़क दुर्घटना की आवाज उठी
विपक्ष मुजफ्फरपुर की सड़क दुर्घटना को लेकर सदन में बहस कराना चाह रहा था. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से कई बार अनुरोध किया कि वे अपने सदस्यों से सीट पर जाने को कहें. अनुरोध का कोई असर नहीं देख विधानसभा अध्यक्ष ने दो बजे दिन तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर सड़क दुर्घटना के लिए दोषी भाजपा नेता अब तक नहीं पकड़ा गया है.
सोर्स ANI
|