गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी गांव में छात्र गुड्डू कुमार साह (22) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह छात्र ने डिप्रेशन में आकर कीटनाशक की दवा खा ली. दवा खाने के करीब पौन घंटे बाद हालत बिगड़ने पर छात्र ने परिजनों को डॉक्टर के पास ले जाने को कहा. आनन-फानन में छात्र को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. डॉ सीएल वैद्य द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि ऑरगेनो फासफोरस का अत्यधिक सेवन कर लिये जाने के कारण छात्र की मौत हुई है.
बीए पास नहीं होने से डिप्रेशन में था :पिता प्रदीप साह ने पुलिस को बताया कि गुड्डू उनका सबसे छोटा बेटा था. पथरगामा कॉलेज का छात्र गुड्डू ने बीए फाइनल इयर की परीक्षा दी थी. गुरुवार को उसने इंटरनेट पर रिजल्ट देखा.परीक्षा में फेल होने पर वह डिप्रेशन में आ गया. गुड्डू की बहन मनीषा बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है. वह परीक्षा में पास हो गयी है. जहर खाने के तीन घंटे बाद परिजनों को बताया : मिली जानकारी के अनुसार छात्र ने जहर खाने के बाद करीब घंटे तक इस बात की जानकारी घर वालों को नहीं दी थी. जानकारी मिलने पर परिजन हरकत में आये. इस दौरान करीब दो से तीन घंटे का समय गुजर जाने के बाद जहर पूरे शरीर में फैल गयी. अंतत: गुड्डू की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस: इधर, अस्पताल प्रबंधन द्वारा छात्र की मौत की सूचना नगर पुलिस को दी गयी. एएसआइ बबन राय ने सदर अस्पताल में पिता का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये भेजा. मामले में यूडी केस दर्ज कर सुंदरपहाड़ी थाने को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनाें को सौंप दिया गया.
माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल :मां मुन्नी देवी व पिता प्रदीप साह का रो-रो कर बुरा हाल है. माता पिता सदमे में हैं. रिश्तेदारों द्वारा दिलासा दिया जा रहा था. उनके रोने बिलखने से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो उठा. बताया कि गुड्डू का बड़ा भाई रवींद्र कुमार साह व मंझला भाई टुनटुन साह है. छोटे भाई द्वारा इस तरह का कदम उठाये जाने से परिवार वालों पर दुखाें का पहाड़ टूट गया है.
|