समय न्यूज़ 24 डेस्क
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में होली के पहले एक वृद्ध महिला की पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसपी नाथू सिंह मीना ने बताया कि बलबड्डा थाना के नीमा गांव में होली के एक दिन पहले हुड़दंगियों ने वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी। मृतका के पुत्र मुरारी सिंह की शिकायत पर घटना के अगले दिन आठ मार्च को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।एसपी ने बताया कि घटना के दिन मृतका के पुत्र मुरारी सिंह एवं आरोपियों के बीच खाने-पीने को लेकर विवाद हुआ था। इसके कारण तीनों आरोपी मुरारी के साथ मारपीट कर रहे थे। अपने पुत्र मुरारी को बचाने के लिए सामने आई वृद्ध महिला बुच्ची देवी को आरोपियों ने धक्का दे दिया था, जिससे महिला सिर के बल गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई।बताया गया कि एसपी मीना की ओर से महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने प्राथमिकी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें हत्या में शामिल सुभाष मंडल, रंजीत मंडल और पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया। उक्त तीनों आरोपी नीमा गांव के ही रहने वाले हैं।बताय की इस छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा बलबड्डा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल, हवलदार अमरनाथ कुमार सहित थाना के रिजर्व गार्ड जय प्रकाश कुमार मेहता, सोम किस्कू, सुलेमान किस्कू, कुंदन कुमार मेहता, वरुण कुमार झा आदि शामिल थे।
|