इटावा . जिले के भरथना थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फर्जी आईकार्ड एवं 19हजार रूपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान पता चला कि टोल टैक्स बचाने एवं ग्रामीणों से अवैध वसूली के लिए उसने वीनीत कुमार के नाम से फर्जी आईकार्ड बनवाया था।डिप्टी एसपी विकास जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कंधेसी गाँव में जुआ खेला जा रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन जुआरियो को पकड़ा। इसमें से एक अभियुक्त विनीत कुमार के पास से सब इंस्पेक्टर का एक फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है । वह यह कार्ड दिखाकर लोगों से जबरन वसूली करता था। आरोपी कानपुर का रहने वाला है। वह भरथना तहसील में एक वकील के पास टाइपिस्ट का काम करता है । आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।