समय न्यूज़ 24 डेस्क :- उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. आलम ये है कि पूरा प्रदेश भीषण ठंड और कोहरे के मार झेल रहा है. वहीं बुधवार को नोएडा-गाजियाबाद में हल्की धूप रही जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सर्दी का कहर अभी कम होने की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को भी कई जिलों में अत्याधिक सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी यूपी में बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि कई जगहों पर ठंड से भीषण ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर घने कोहरे से अत्याधिक घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा. ठंडा का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
भीषण ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
11 जनवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसकी वजह से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत समेत कई जिलों मं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. कहीं-कही मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सावधान रहने को कहा है. खुले में सोने वाले रैन बसेरों का आसरा ले और सर्दी में बच्चे-बुजुर्गों का ख़ास ध्यान रखने की जरुरत है.
|