बीजेपी के कई नेताओं के सपा में शामिल होने की खबर है. आज (शनिवार) योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद मौर्य समेत बीजेपी के कई बड़े नेता सपा में शामिल हुए और कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, सपा (समाजवादी पार्टी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के कई नेताओं के सपा में शामिल होने की घोषणा की.
स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद मौर्य ने बीजेपी को पिछड़ा वर्ग का विरोधी बताया. सपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग की विरोधी है और इस सरकार में हमारे समाज का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी शोषण के कारण हम बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लेकिन यहां भी यही हो रहा है.
ये हुए शामिल
प्रमोद कुमार मौर्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतापगढ़, सत्यभान सिंह पूर्व नेता बसपा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी अमेठी, राजेंद्र कुमार मौर्य अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल देवरिया, वीरेंद्र कुमार मौर्य जोन कोऑर्डिनेटर फैजाबाद, जितेंद्र कुमार रायबरेली, राघवेंद्र सिंह चौहान सदस्य बसपा, ज्ञान प्रकाश, बदलापुर जौनपुर, लाल बहादुर प्रतापगढ़, राम बहादुर जौनपुर, लाल बहादुर मौर्य जौनपुर समेत कई लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
|