बसपा सुप्रीमो मायावती ने यदि तय समय सीमा में बंगला खाली नहीं किया तो राज्य संपत्ति विभाग उन्हें दोबारा नोटिस भेजेगा। इसके लिए कानूनी राय भी ली जा रही है। मायावती ने उस बंगले की चाभियां विभाग को लौटाई हैं हैं जो उनके नाम से आवंटित ही नहीं है। राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नोटिस मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 13-ए माल एवेन्यू आवास को कांशीराम विश्राम स्थल घोषित कर खाली करने से इंकार कर दिया है। कुछ दिनों बाद 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग आवास को अपने नाम आवंटित बता कर उसकी चाभियां स्पीड पोस्ट से राज्य संपत्ति को लौटा दीं। हालांकि राज्य संपत्ति विभाग ने अपने दस्तावेजों में जांच के बाद साफ कर दिया कि 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग का आवास उनके नाम से आवंटित ही नहीं है।
विभाग ने तय किया है कि यदि मायावती 13-ए माल एवेन्यू आवास खाली नहीं करती हैं तो उन्हें दोबारा नोटिस भेजा जाएगी। साथ ही अन्य विधिक राय भी ली जाएगी। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास खाली कराए जाने हैं। इसलिए विभाग दोबारा नोटिस भेजकर खाली करने के लिए कहेगा।
|