CRPF और STF के समक्ष महिला नक्सली ने किया सरेंडर, नक्सल संगठन में 20 वर्षों से थी सक्रिय

City: Raipur | Date: 16/03/2023
87

समय न्यूज़ 24 डेस्क

छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आज 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. इनामी नक्सली महिला 20 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रीय थी. आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन में एलजीएस कमांडर के पद पर कार्यरत है. राज्य सरकार के “पुनर्वास नीति” का प्रचार-प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे ” पूना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर संतो उर्फ रामे ने आत्मसमर्पण किया है - 

जंगल से गांव पहुंचा वन भैंसा,चारे की तलाश में पहुंचा ग्रामीण इलाका जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन में एलजीएस कमांडर के पद पर कार्यरत रह कर विगत 20 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रिय रही है. महिला नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल व 74 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा.

More News

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचला; 1 की मौत, 26 ...
तिथि : 15/10/2021
छत्तीसगढ़: नक्सलि संगठन को झटका नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल की मौत !
तिथि : 15/10/2021