प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तूफान से प्रभावित लोगों की हर ससंभव मदद की जाएगी। घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। ये निर्देश शुक्रवार को आगरा पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को दिए।
सीएम ने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी से पूछा कि तूफान में कितने लोगों कर मौत हुई है। कितने लोग घायल हैं। घायलों का इलाज कहां और कैसा चल रहा है। मृतकों के परिजनों को चेक दे दिए गए हैं या नहीं। इस पर डीएम ने सारी जानकारी दी। उन्होंने सीएम को बताया कि अधिकांश लोगों को चेक दे दिए गए हैं। कुछ रोक लिए गए हैं, उन्हें आपके हाथों से दिलाया जाएगा। सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी न रहने पाए। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों को बता दिया जाए कि इस काम को शीर्ष प्राथमिकता से लें। साथ ही अन्य पीड़ित लोगों की भी हर संभव मदद की जाए। सीएम ने कहा कि नुकसान का भी सही तरह से आकलन किया जाए। साथ ही उनको उचित मुआवजा दिया जाए।
|