समय न्यूज़ 24 डेस्क
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में लखनऊ उन्नाव, सीतापुर में आंधी-बारिश की आशंका है, इसके अलावा लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बहराइच में भी अगले कुछ घंटों के अंदर आंधी-तूफान आने की आशंका है, इस दौरान हवा की रफ्तार 50किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जबकि स्काईमेट के मुताबिक देश में अगले 24घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, कोंकण व गोवा, गुजरात के पूर्वी हिस्सों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक-दो जगह भारी वर्षा का भी अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
आईएमडी भारी बारिश की आशंका
आईएमडी ने कहा है कि गुजरात, दमनदीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, नॉर्थ ईस्ट, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ , पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश की आशंका है, मौसम विभाग ने सबको सचेत रहने के लिए कहा है।
|