ओरिएंटल लॉज में ठहरे 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से आया था 20 को कुल्टी

City: Asansol | Date: 25/05/2020
468

समय न्यूज़ 24 डेस्क

बराकर के ओरिएंटल लॉज में ठहरे 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस उसे रविवार की रात में ही दुर्गापुर स्थित  सनाका अस्पताल में दाखिल करा दिया और मालिक सहित तीन कर्मचारियों को कवारेन्टीन सेंटर भेजा गया है।28 वर्षीय युवक कुल्टी वृंदावन गली का निवासी है।मुंबई से बीते 20 मई को डीबुडीह चेकपोस्ट आया था।थर्मल स्क्रीनिंग के बाद आसनसोल जिला अस्पताल में जांच की गई थी।उसका स्वाब जांच के लिए भेजकर रिपोर्ट आने तक होम कवारेन्टीन किया गया था। घर में कई सदस्यों के होने के कारण उसे बराकर ओरेंटीयल लॉज में रहने की व्यवस्था की गई थी।स्थानीय लोगों में हड़कंप है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संक्रमित युवक लॉज के बाहर कई लोगों के साथ मिलता था।चाय दुकानों के साथ-साथ बराकर बस स्टैंड पर भी आता जाता था।

More News

पश्चिम बंगाल में जारी है राजनीतिक हिंसा, पीएम बनने की महत्वकांक्षा पाल रही है ममता : बाबुल...
तिथि : 10/12/2018
आसनसोल और रानीगंज में सामान्य हो रहे हैं हालात, इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित, राज्यपाल के आज आ...
तिथि : 31/03/2018