केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में ऐसे समय में ‘प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा’ पाल रही हैं, जब उनके राज्य में ‘राजनीतिक हिंसा’ लगातार जारी है।
सुप्रियो पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता के हमले में रविवार को बीजेपी के एक कार्यकर्ता संदीप घोष की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा,‘यह शर्मनाक है कि ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा पाल रही हैं जबकि उनके राज्य में राजनीतिक हिंसा निरंतर जारी है।’
बता दें तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दर्जन से अधिक विपक्षी पार्टियों के उन शीर्ष नेताओं में शामिल थीं जो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिये संयुक्त मोर्चा बनाने के प्रयासों के तहत यहां आयोजित बैठक में शामिल हुईं।
सुप्रियो ने कहा,‘पश्चिम बंगाल में एक कार्यकर्ता की हत्या दूसरे की हत्या को ढक देती है। ममता बनर्जी के शासन के छह वर्षों में राजनीतिक हिंसा ने राज्य में माकपा के 34 वर्षों के शासनकाल के दौरान हुई हिंसा को पीछे छोड़ दिया है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस ‘तृणमूल के कैडर’ में तब्दील हो गई है और संदीप घोष की हत्या के मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुप्रियो ने कहा कि लोगों में डर पैदा करने के लिये तृणमूल सरकार पश्चिम बंगाल में बीजेपी की प्रस्तावित रथयात्रा को ‘सांप्रदायिक रंग’ दे रही है और उसे बाधित कर रही है।
|