लाक डाउन के दौरान कौराना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा रखा है, उसमें भारत देश भी अछूता नही है, दिन प्रतिदिन बढते मरीजों की संख्या को देख कर भारत में भी चिंता बढ़ती जा रही है। कौराना वायरस के खौफ से हर जिले का प्रशासन अपने अपने जिले को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है।
ऐसी ही एक घटना जाजमऊ में देखने को मिली, उन्नाव प्रशासन किडनी से पीड़ित युवक को अपने बार्डर से न निकलने के लिए रोक लगा दिया था, पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल था, जिसकी सूचना
लाल बंगला में रहने वाले समाज सेवी श्री राजेश अवस्थी को हुई, उन्होंने तत्काल मोबाइल फोन से एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को दिया, राजेश अवस्थी ने बताया कि
किडनी से पीड़ित युवक नन्द किशोर की तबियत बिगड़ती जा रही थी,
जिस पर एंट्री करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने तत्काल चकेरी थानाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता से वार्ता किया। चकेरी थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपना अमूल्य योगदान देते हुए कहा कि कि अगर रास्ते में कोई परेशानी हो तो तत्काल हमारी बातचीत करा दीजिएगा ।
उधर व्यापारी नेता व समाज सेवी राजेश अवस्थी ने जाजमऊ चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह व उन्नाव प्रशासन से बातचीत कर लिया, जिसके बाद एक कार से पीड़ित युवक को परिवार के साथ उन्नाव होते हुए लखनऊ पीजीआई पहुंचा कर, पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई, पीड़ित परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने चकेरी थानाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, जाजमऊ चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह व उन्नाव प्रशासन का ह्दय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि चकेरी थानाध्यक्ष ने सराहनीय कार्य किया है, उनरे सहयोग से किडनी मरीज की जान बच पाई, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम उनका ह्दय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है, जिनके सहयोग से किडनी मरीज की जान बच गई।
व्यापारी नेता व समाज सेवी
राजेश अवस्थी ने कानपुर व उन्नाव प्रशासन का सहयोग देने का ह्दय से आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से एक किडनी मरीज को नई जिंदगी मिल सकी, पुलिस प्रशासन का सहयोग
लाल बंगला में चर्चा का विषय बन गया।
चकेरी थानाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता की आम जनता व हरजेंद्रर नगर व्यापार मंडल ने भूरि भूरि प्रशंसा किया।
हरजेंद्रर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी चकेरी थानाध्यक्ष व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के सराहनीय कार्य की प्रशंसा किया, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार कानपुर में सराहनीय कार्य कर रही है।
|