बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव महाव में गोवंश अवशेष मिलने पर पुलिस, हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों में जमकर टकराव को लेकर मंगलवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि किसी संगठन का नाम अभी सामने नहीं आया है। किसी निर्दोष को सजा न हो इसलिए एसआईटी का गठन किया गया है जिससे निष्पक्ष जांच हो सके।
एडीजी आनन्द कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच हो रही है। इस घटना में मारा गया सुमित प्रदर्शनकारियों में शामिल था, उसके शरीर से मिली गोली की जांच की जा रही है। एसआईटी की जांच में साबित होगा कि घटना के पीछे कौन है। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को पहले पत्थर लगा बाद में उन्हें गोली मार दी गई। कुछ पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया मगर भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। साथ ही इंस्पेक्टर सुबोध को शहीद का दर्जा दिया गया है। बुलंदशहर में स्थिति सामान्य है। 15से 20हज़ार लोग अब भी इज्तेमा स्थल पर हैं। उन्हें वहां से निकाला जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली गोकशी की और दूसरी हिंसा की। जिसमें 27लोगों को नामजद किया गया है और 60अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेरठ जोन के एडीजी ने बताया कि इस मामले में 4लोगों को गिरफ्तार और 4को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार होने वालों में देवेंद्र, चमन, आशीष, सतीश तथा मुख्य अभियुक्त बजंरग दल का जिला संयोजक योगेश राज भी शामिल है। वहीं मंगलवार को बुलंदशहर के गुलावठी में असामाजिक तत्वों द्वारा एक बार फिर गोकशी की अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। सूचना पर पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंच कर अफवाह का खंडन किया। एसओ ने बताया गोकशी नहीं हुई। पुलिस ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है। इसके साथ ही आज स्याना कोतवाली का चार्ज सुबोध कुमार के निधन के बाद किरणपाल सिंह ने संभाल लिया है।
|