बड़कागांव : बड़कागांव वन क्षेत्र के डूमारो जंगल के रानी तालाब से भागकर 22 हाथियों का झुंड सिमरतरी गांव पहुंचे,हाथियों के झुंड द्वारा खेत- खलिहान में लगे फसलों को नष्ट किया जा रहा था। उसी दौरान ग्रामीण तुलसी महतो पिता रिजु महतो सिमरातरी गांव के रहने वाले थे, हाथियों का झुंड करीब 7: तीस बजे गांव में हाथियों का झुंड पहुंच गांव वाले मशाल ढोल नगाड़ा लेकर भगा रहे थे। इसी बीच तुलसी महतो को एक हाथी ने अपने सूंड में लपेटकर अपने कब्जे में कर लिया और पटक-पटक कर मार डाला. जबकि एक और व्यक्ति गायब बताया जाता है .उसकी खोज जारी है।समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड सिमरतरी गांव में डेरा डाले हुए थे। वहीं ग्रामीण भगाने का प्रयास कर रहे थे। तुलसी महतो की मौत हो जाने से सारे किसान वर्ग चिंतित और भयभीत है। सिमरतरी गांव से गोसाई बलिया की ओर हाथियों का झुंड भाग निकला।
|