ग्रेटर नोएडा में ही रहेगा पतंजलि का प्रोजेक्ट, सरकार ने शर्तें मानीं

City: Noida | Date: 06/06/2018 Samay News 24 Desk
882

पतंजलि फूड पार्क अब ग्रेटर नोएडा में ही रहेगा। इसे हटाने की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। बाबा राम देव के सहयोगी बाल कृष्ण द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद जहां प्रदेश सरकार पतंजलि आयुर्वेद लि. की शर्तें मानने को तैयार हो गई है। वहीं औद्यौगिक विकास विभाग के अधिकारी तेजी से हरकत में आ गए हैं। आनन-फानन में बुधवार को हुई कई उच्चस्तरीय बैठकों के बाद तय हुआ है कि अगले मंगलवार को होने वाले कैबिनेट बैठक में पतंजलि के लिए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाए।

More News

यूपी पुलिस नोएडा में चली गोली की घटना को एनकाउंटर से किया इंकार, बताया निजी दुश्मनी
तिथि : 04-02-2018