भोपाल में भीख मांगने पर भिखारी के खिलाफ मामला दर्ज

City: Bhopal | Date: 27/01/2025
32

समय न्यूज़ 24 डेस्क :-भोपाल में एक भिखारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। खबर है एक शख्स से एक भिखारी ने भीख मांगी थी, इसपर एक शख्स ने भिखारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये भिखारी को अरेस्ट कर लिया। बाद में उसे भीख नहीं मांगने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। भिखारी पर मध्यप्रदेश भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस अधिनियम के तहत भीख मांगना अपराध है। ये घटना भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि एक भिखारी ने बोर्ड ऑफिस के पास उससे जर्बदस्ती भीख मांगी, इस शख्स का कहना था कि भिखारी शारीरिक रूप से स्वस्थ था और काम करने के लायक था, लेकिन इसके बाद भी वह भीख मांग रहा था। यहां याद दिला दें कि केंद्र सरकार ने भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिये एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया है। यह अभियान देश के 10 शहरों में चलाया जा रहा है, जिसमें इंदौर, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, पटना, नागपुर और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल हैं। भीख मांगने वालों को पकड़कर आश्रय स्थल भेजा जा रहा है। वहीं, भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को भी एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें आ रही थीं कि शहर के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल लाल होते ही भिखारी पैसे मांगने आ जाते हैं, जो देखने से से भिक्षा के पात्र नहीं लगते।लेकिन वो इस तरह से मजबूर कर देते हैं कि लोगों को भीख देनी पड़ती है. इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
 

More News

सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर में खून से लथपथ मिले पत्नी और बच्चे के शव
तिथि : 11/03/2023