लाशों की ढ़ेर पर चुनाव क्यों चाहते नीतीश? राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल- तेजस्वी यादव

City: Select City | Date: 22/07/2020
391

समय न्यूज़ 24

पटना: बिहार में कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण पर राजनीति जारी है। कोरोना (COVID-19) से लेकर बाढ़ (Flood) तक, बिहार में स्थिति को विस्‍फोटक बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (MLC Sunil Kumar Singh) की कोरोना से मौत के बाद उन्‍होंने पूछा है कि नीतीश सरकार लाशों की ढ़ेर पर चुनाव (Election) कराना क्‍यों चाहती है? नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (NMCH) के अधीक्षक को पद हटाने की कार्रवाई को लेकर उन्‍होंने कहा कि सरकार कोरोना की जमीनी हकीकत छिपाना तथा विरोध के सुर को दबाना चाहती है।

तेजस्‍वी यादव ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित दरभंगा जाने के पहले पटना में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है।

कोरोना संक्रमण रोकने के बदले चुनावी तैयारियों में लगी सरकार

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार के लिए सरकार को जिम्‍मेदार बताते हुए तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की बीती रात पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में कोरोना से मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए उन्‍होंने कहा कि महामारी (Epidemic) की रोकथाम को लेकर गंभीरता दिखाने के बदले सरकार चुनावी तैयारियों में लगी है। बिहार का माहौल चुनाव कराने के लायक नहीं है।

एमएलसी की मौत पर स्थिति स्‍पष्‍ट करें बीजेपी-जेडीयू

तेजस्वी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के साथ बीजेपी के नेता विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं, लेकिन उनके ही दल के नेता की मौत कोरोना से हो गई। उन्‍हें इसपर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। तेजस्‍वी ने कहा कि कोरोना पार्टी या व्यक्ति नहीं देखता।

एनएमसीएच अधीक्षक को हटाने पर भी खड़े किए सवाल

तेजस्वी यादव ने पटना के कोराना अस्‍पताल एनएमसीएच के अधीक्षक निर्मल कुमार वर्मा को पद से हटाने पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि एनएमसीएच के अधीक्षक ने कोरोना के हालात की जांच के लिए बिहार आई केंद्रीय टीम के सामने अस्‍पताल की कमियों व इलाज के सच को उजागर किया, जिस कारण सरकार ने उनपर कार्रवाई की। तेजस्‍वी ने कहा कि नीतीश सरकार ने कोरोना संक्रमण को राेकने में नाकम रही है और वह हालात की जमीनी हकीकत छिपाना चाहती है।

सरकार हर मोर्चे पर विफल, बाढ़ की स्थिति भी गंभीर

बिहार की स्थिति को बेहद खराब बताते हुए तेजस्‍वी ने कहा कि कोरोना के अलावा बाढ़ की स्थिति भी गंभीर है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। कोरोना हो या बाढ़, विपक्ष (Opposition) की जिम्मेदारी है कि वह जनता की समस्‍याओं को जाने और उसे दूर करने की कोशिश करे, अपनी आवाज उठाए। इसलिए वे बाढ़ की स्थिति को देखने दरभंगा जा रहे हैं।

More News

बंगाल में रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी, विधानसभा में बिल पेश, ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्ड...
तिथि : 3/09/2024
पलामू पुलिस ने पांच उग्रवादियों को किया गिरफ्तार,ईंट भट्ठा में पांच वाहनों को जलाने का था ...
तिथि : 25/03/2023
धनबाद कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने, मरीजों की संख्या कम बताने के लिए पाटलिपुत...
तिथि : 28/04/2021
धनबाद में 14 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर लगाया गया कर्फ्यू
तिथि : 20/08/2020
रांची के दिवंगत पत्रकार रामानुजम की मौत मामले में एसआईटी का गठन किया जाएगा
तिथि : 13/08/2020
धनबाद में 68 वर्षीय बुजुर्ग, 62 वर्षीय महिला सहित 8 हुए कोविड -19 अस्पताल से डिस्चार्ज
तिथि : 07/08/2020
कोरोना संक्रमित स्थल एवं व्यक्तियों के साथ काम करने वाले,लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस चालक, सफ...
तिथि : 02/08/2020
धनबाद में शनिवार को कोरोना विस्फोट 73 नए संक्रमित मरीज मिले, अब तक 14 मौत
तिथि : 01/08/2020
बिहार में 50 हजार के पार हुए कोरोना के मामले, 2986 नए संक्रमित
तिथि : 01/08/2020
धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने दिया जलापूर्ति को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश
तिथि : 30/07/2020