एक विवाह ऐसा भी दूल्हा दुल्हन वरमाला की जगह मास्क लगाकर सैनिटाइजर लगे हाथों से एक-दूसरे का हाथ थाम एक यादगार शादी के गवाह बने

City: Nawada | Date: 17/04/2020
1055

बिहार नवादा जिले के हिसुआ के बाजार काली स्थान की रहने वाली श्वेता कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के झंडा चौक के हनुमान गली निवासी गौरव कुमार से तय हुई थी.

शादी की तिथि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू प्रथम चरण के लॉकडाउन की अंतिम तिथि यानी 14 अप्रैल के बाद 15 अप्रैल को रखी गई, लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से दोनों पक्ष परेशानी में आ गए.

इस दौरान दोनों परिवारों ने लॉकडाउन का पालन करने और विवाह भी संपन्न कराने को राजी हुए। वर पक्ष ने इसके लिए शेखपुरा जिला प्रशासन को आवेदन देकर पास जारी करने का अनुरोध किया. इसके बाद अनुमंडल कायार्लय से गौरव को पास मिल गया.

पास में वाहन और स्वयं तथा सहयोगी को सैनिटाइज करने तथा आने-जाने के दौरान कहीं नहीं रूकने की शर्त भी लगाई गई.

कार से दूल्हे को लेकर दो लोगों के साथ बारात शेखपुरा से नवादा आई जहां पहले से तैयार बैठी दुल्हन के घर पर पांच लोगों एवं एक पंडित की मौजूदगी में मास्क लगाकर शादी की रस्में हुईं.

इस दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को सैनिटाइजर से संक्रमण मुक्त करते रहे। शादी के उपरांत वधू की विदाई भी हो गई। बिहार मे पहली शादी नवादा में

दूल्हा दुल्हन वरमाला की जगह मास्क लगाए हुए तथा सैनिटाइजर लगे हाथों से एक-दूसरे का हाथ थामे हुए एक यादगार शादी के गवाह बने.

 

More News

पानी को लेकर सगे भाइयों में विवाद, बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को मारा चाकू
तिथि : 05/06/2018 SamayNews24 Desk
नवादा पहुंचे पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष, 14 जून को पटना आने का दिया न्योता
तिथि : 03/06/2018 Admin
बिहार: धार्मिक स्थल पर मूर्ति तोड़ने के बाद हिंसक बवाल , कई दुकानें फूंकी, पुलिस ने की हवा...
तिथि : 30/03/2018