कतरास।कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिये मुख्यालय स्तर की हरसंभव सहयोग किया जाएगा उक्त बाते बी सी सी एल के प्रभारी सी एम ड़ी एम जी प्रसाद ने सोमबार को सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी, निचितपुर व बांसजोड़ा कोलियरियों व ओ सी पी का औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये कहा,श्री प्रसाद ने कहा कि वितीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य की पूरा करने में मुख्यालय की टीम समय समय पर दौरा करके सही दिशा में सुरक्षा व पर्यावरण को खयाल रखते हुये देश हित मे उत्पादन करना है।मौके पर मुख्यालय जी एम बी सी नायक,महाप्रबंधक सिजुआ पी चंद्रा, ए जी एम सी भाठाचार्य,एजेंट अमित कुमार सिन्हा,निचितपुर एजेंट के के सिन्हा,मैनेजर टी पासवान व रानू रंजन,सर्वेयर जनेश्वर राम,सुरक्षा अधिकारी एस के मन्ना,एस के गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
|