धनबाद : धनबाद लोकसभा के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर में चुनावी सभा को सीएम रघुवर दास ने संबोधित किया. उससे पहले हाईस्कूल मैदान में बीजेपी नेताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. मंच पर सीएम के साथ विधायक जेपी पटेल, फूलचंद मंडल, छतीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हैं.
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सभी झारखंड के शहीदों का स्मारक बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि यहां के भविष्य को अपने शहीदों की जानकारी मिल सके. 2019 का लोकसभा का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव वाला है. कौन रक्षा कर सकता है इसका निर्णय जनता को लेना है.
उन्होंने कहा कि पहली बार पीएम मोदी के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कई जनहित के काम किये. वर्षों से बंद सिंदरी खाद कारखाना खुल रहा है. इससे स्थानीय लोगों को नियोजन मिलेगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी. मेरा यह प्रयास रहेगा की कारखाने में यहां के लोगों को ज्यादा नौकरी मिलेगी. पीएम ने सेना को छूट दी और सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया. पुलवामा कांड के बाद भी पाकिस्तान डरा हुआ था. सीएम ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि इटली की पत्रकार ने भी कहा कि एयर स्ट्रायक में लगभग दो सौ आतंकी की मौत हुई है. सीएम ने कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जवाब देना चाहिये. देश के जयचंद और मीरजाफर के औलाद को जवाब देने की जरूरत है. कांग्रेस का इतिहास अमीरों को पालने का है.
सीएम के संबोधन से पहले विधायक जेपी पटेल ने कहा कि देश में आपको सच्चा चौकीदार चाहिये या झूठा ठगबंधन. मेरी पहली प्राथमिकता देश है, देश सुरक्षित रहेगा तभी हम रहेंगे. जेएमएम ने जब विनोद बाबू और टेकलाल बाबू को नहीं बख्शा तो जयप्रकाश पटेल को कैसे बख्शेगा. वाजपेयी ने अलग राज्य दिए, लेकिन ठगबंधन कहता है हम दिए हैं. सोरेन कंपनी लूटने और ठगने का काम कर रहे हैं. बता दें कि मंच से कई नेता ने लोगों को संबोधित किया.
|